Etawah: Students protested over water and garbage

छात्रों ने थाने का किया घेराव
– फोटो : अमर उजाला

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के छात्रावास में गंदगी, खाने-पीने समेत तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को खिलाड़ी छात्र नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान एक सिपाही ने खिलाड़ी को डंडा मार दिया। इस पर छात्रों ने थाने का घेराव करके सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम लगाने का भी प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी, एसडीएम और सीओ ने छात्रों को सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। साथ ही सिपाही से माफी भी मंगवाई।

Trending Videos

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज में लगभग 450 खिलाड़ी हैं। छात्रावास में रहने वाले छात्र लंबे समय से बिजली, पानी, मेस में खाने व गंदगी से छात्र जूझ रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र हॉस्टल के बाहर निकलकर सैफई गोल चक्कर के पास थाने के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे। इस पर प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छात्रों को समझने का प्रयास किया। इस बीच एक सिपाही ने एथलेटिक्स के नेशनल खिलाड़ी राहुल यादव कक्षा 12 को डंडा मार दिया। इससे छात्रों का गुस्सा बढ़ गया और बड़ी संख्या में एकत्रित होकर थाने के अंदर पहुंचकर हंगामा करने लगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *