Etawah: Teacher died after falling into a well

पुष्पेंद्र की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले के भरथना में खेत में पानी लगाने गए शिक्षक की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी पुष्पेंद्र यादव उर्फ टिल्लू (37) पुत्र प्रताप सिंह मंगलवार देर शाम अपने गांव भिटारा अदलीपुर में स्थित खेत में पानी लगाने गए थे। तभी खेत के पास ही बने कुएं में फिसलकर गिर गए।

ग्रामीणों के मुताबिक पुष्पेंद्र फोन पर बात करते हुए कुएं के पास पहुंच गए। वहीं पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गए। पुष्पेंद्र की चीख सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मशक्कत कर पुष्पेंद्र को कुएं से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन पुष्पेंद्र को आनन-फानन इलाज के लिए इटावा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन पुष्पेंद्र को सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शिक्षक के जीजा प्रिंस यादव ने बताया खेत के पास बने करीब 20 फीट सूखे कुंए में गिरकर घायल होने पर पुष्पेंद्र की जान चली गई। पुष्पेंद्र यादव चौधरी जवाहर सिंह इंटर कॉलेज सुतियानी ताखा में वर्ष 2016 से सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। हादसे के बाद पत्नी पूजा देवी पुत्री गारवी (06) पुत्र समर प्रताप (05) सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें