इटावा जिले में जाति छिपाकर कथा वाचने के आरोप में नामजद मुकट मणी और संत सिंह रविवार देर शाम पहुंचे विवेचक अपने घरों पर नहीं मिले। मुकटमणी के घर पर ताला लटका मिला, जबकि संत सिंह के घर पर उनका परिवार मिला। दोनों के फोन भी स्विच ऑफ आए। विवेचक ने संत सिंह और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
Trending Videos
अब विवेचक दोनों कथावाचकों के पैतृक गांवों में जाएंगे। 21 जून को दांदरपुर गांव में कथा का आयोजन किया गया था। यहां दूसरी जाति के होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने कथावाचक मुकटमणी और संत सिंह के साथ मारपीट की थी। जलील करने के लिए मुकट मणी की चोटी काट दी थी, जबकि संत सिंह का पूरा सिर मुड़वा दिया था। इस मामले में 23 जून को वीडियो वायरल हुआ था।