{“_id”:”676af4f7e48bb3371c0a9c7a”,”slug”:”etawah-three-bsp-leaders-arrested-for-trying-to-burn-posters-of-home-minister-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: गृहमंत्री के पोस्टर जलाने के प्रयास में तीन बसपा नेता गिरफ्तार, 50 पर रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदर्शन के दौरान सर्मथकों को रोकती पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कलक्ट्रेट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में पोस्टर पैर से कुचलकर जलाने के प्रयास पर मंगलवार को तीन बसपा के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन पुलिस ने तीन नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस और बसपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। कलक्ट्रेट में लाउडस्पीकर के माध्यम से नारेबाजी भी की गई। गिरफ्तार आरोपियों को ले जा रही पुलिस की जीप का घेराव किया।
Trending Videos
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 24 दिसंबर को देशभर के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन के लिए घोषणा की थी। इस पर कलक्ट्रेट में भी बसपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। एसडीएम सदर विक्रम राघव को ज्ञापन सौंपते हुए अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग उठाई। उसके बाद परिसर में ई-रिक्शा पर लगे लाउडस्पीकर से नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के पास पहुंचे।
अमित शाह के पोस्टर को पैर से कुचलकर जलाने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई। वहां मौजूद सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने पोस्टर जलाने के प्रयास में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र जाटव, उपाध्यक्ष राघवेंद्र अवस्थी व महिला पदाधिकारी सीमा को हिरासत में लेकर थाने ले गए। नाराज बसपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से अपनी बात रखी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया पोस्टर जलाने के प्रयास में तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। तीन नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच फोटो और वीडियो के माध्यम से की जा रही है।