{“_id”:”678ba3af8c62df5729091716″,”slug”:”etawah-three-wanted-gangsters-arrested-in-encounter-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: मुठभेड़ में तीन इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस टीम पर किए फायर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुठभेड़ में तीन इनामी गैंगस्टरों को वैदपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा, चोरी की गई बाइक, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं। तीनों इनामी बदमाश वाराणसी के रहने वाले हैं। शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे वैदपुरा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को नगला बरी गांव की ओर से आती हुई बाइक पर तीन सवार लोग दिखे।
Trending Videos
पुलिस को देख बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को रायनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पप्पू उर्फ सरताज (32) निवासी ग्राम दईपुर भवानीपुर थाना चोलापुर वाराणसी, शकील अंसारी (24) निवासी धरसोना थाना चोलापुर वाराणसी और दीपक (23) निवासी ग्राम महदा थाना चोलापुर वाराणसी हैं।
इन पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम व गैंगस्टर का मामला भी दर्ज है। काफी समय से इनकी तलाश की जा रही थी। इनके खिलाफ वैदपुरा थाने में पहले से चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से तीन तमंचे, तीन खोखा, चार कारतूस, दो मोबाइल फोन और फर्रुखाबाद से चोरी की गई बाइक बरामद की है।