{“_id”:”678bc92199fe25586d06f926″,”slug”:”etawah-two-brothers-who-went-to-irrigate-the-field-died-of-electric-shock-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: खेत में पानी लगाने गए दो भाइयों की करंट से मौत, परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतकों की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गांव मीरखपुर पुठिया में शनिवार शाम खेत में पानी लगाने गए दो सगे भाइयों की ट्यूबवेल के स्टार्टर में करंट आने से मौत हो गई। बड़े भाई दो साल पहले पुलिस में दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि छोटे भाई सीआरपीएफ में एसआई के पद से रिटायर्ड हैं।
Trending Videos
गांव निवासी रामऔतार (62) व उनके छोटे भाई अज्ञाराम (57) की लगभग 20-20 बीघा गांव में ही जमीन है। रिटायर होने के बाद दोनों खेती किसानी का ही काम देखते थे। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित खेत पर गेहूं की बुवाई की थी। शनिवार को दोनों खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे। पानी लगाने के बाद शाम को रामऔतार ट्यूबवेल का स्टार्टर बंद करने के लिए पानी से निकलकर नंगे पैर ही चले गए। स्टार्टर का बटन दबाते ही वह करंट की चपेट में आ गए। यह देख खेत में भरे पानी में खड़े अज्ञाराम दौड़ पड़े। उन्होंने रामऔतार को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गए।
करीब एक घंटे बाद पास के खेत में का कर किसान ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विवि ले गए, जहां दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया। आयुर्विज्ञान विवि में भाई रामबहादुर ने बताया कि वह पांच भाई थी। रामनाथ सबसे बड़े, इसके बाद वह स्वयं, फिर रामौतार, चौथे नंबर के आज्ञाराम और सबसे छोटे इच्छाराम थे। सूचना पर आयुर्विज्ञान विवि में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।