न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 02 Nov 2024 08:44 PM IST

Etawah News: रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ईयरफोन लगाए होने के कारण दोनों ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके और जान चली गई।


Etawah: Two friends making reels on the railway track were hit by a train and died

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर थाना क्षेत्र के कुरट गांव के सामने शुक्रवार सुबह रील बना रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत होकर कई टुकड़ों में फैल गए। बताते हैं दोनों ईयर फोन लगाए थे। इसलिए ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके। इकदिल क्षेत्र के गांव हिरनपुर निवासी भूरे सिंह का बेटा अनुज कुमार (20) और इसी गांव के रहने वाले दशरथ सिंह का पुत्र रंजीत (16) शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नित्यक्रिया के लिए घर से निकले थे।

इस दौरान दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बनाने लगे, तभी कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चंपारण हमसफर ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इकदिल स्टेशन मास्टर को लोको पायलट ने हादसे की सूचना दी। भूरे सिंह ने बताया कि उनका बेटा अनुज अहमदाबाद में पुताई व पुट्टी का काम करता था। दिवाली पर दो दिन पहले घर आया था। तीन भाई और तीन बहनों में घर का मंझला बेटा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *