न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 14 Aug 2024 04:25 PM IST

यूपी के इटावा जिले में मासूम का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 


Etawah: Villagers caught two criminals who were running away after kidnapping a child

माता-पिता के साथ बैठा बच्चा
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


इटावा जिले में फिरौती के लिए मासूम का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया और दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया। एक बदमाश ऑटो लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Trending Videos

बुधवार सुबह सात बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगला निगोली निवासी भूरे का पुत्र मयंक ऊर्फ कृष्णा स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में ऑटो सवार तीन बदमाशों ने पकड़कर ऑटो में बैठा लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और बच्चे को बदमाशों के चंगुल से बचाया। एक बदमाश ऑटो लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने दो को पकड़कर धुन दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह और उनकी टीम ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने बताया कि वह फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर रहे थे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *