Etawah: youth accused of dowry murder committed suicide by eating poison

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दहेज हत्या के आरोपी युवक ने मुकदमे के तनाव में भरथना चौराहा पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां युवक ने दम तोड़ दिया। दो दिन पहले पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी थी।

कानपुर देहात के थाना रूरा के गांव बिजई निवासी रवि प्रजापति (24) पुत्र रंजीत कुमार को बेहोशी की हालत में बुधवार सुबह छह बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। जीजा इंद्रेश ने बताया कि रवि के भाई ने जमीन बेचकर ट्रैक्टर लिया था। इसी को लेकर घर में कलह थी। रवि की पत्नी बबली की अपनी जेठानी से ट्रैक्टर को लेकर झगड़ा हो गया था। इस पर रवि की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। पत्नी ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *