Ethanol tanker caught fire due to tire burst in Raebareli.

लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर टैंकर में लगी आग।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सीतापुर रेडिको कंपनी से इलाहाबाद एसेंशियल 40000 लीटर एथेनॉल लेकर जा रहे ट्रक में टायर फटने की वजह से आग लग गई। मौके पर गई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर इथेनॉल लेकर जा रहे टैंकर में टायर फटने की वजह से आग लग गई।

सूचना पर गई फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां सात घंटे से आग बुझाने में लगी हैं। टैंकर चालक रामनिवास धौलतपुर राजस्थान ने बताया कि सीतापुर रेडिको कंपनी से 40 हजार लीटर इथेनॉल लेकर इलाहाबाद एसोसिएट कंपनी जा रहे थे। सुबह लगभग 4:30 बजे लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर टैंकर का टायर फट गया। जिससे टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई।

चालक ने बताया कि किसी तरह टैंकर से उतरकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर गई जगतपुर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कर्मचारियों ने फाग और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ठंडी नहीं हो सकी है। चालक ने बताया कि 40000 लीटर एथेनॉल टैंकर में भरा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें