
गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यू्ट्यूब से सीखकर गिरोह 500-500 रुपये के नकली नोट छाप रहा था। एत्मादपुर पुलिस ने दिल्ली के तेजेंद्र उर्फ तजेंद्र उर्फ काका और नगला लाले (एत्मादपुर) के सुभाष को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया। इनका सरगना फिरोजाबाद का गैंगस्टर बिट्टू फरार है। नोट छापने के लिए ये कंप्यूटर और साफ्टवेयर की मदद ले रहे थे।
Trending Videos
