
युवक के घरवाले
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना जलेसर के मोहल्ला हथौड़ा निवासी सोहिल खान शनिवार से लापता है, उसकी तलाश करने के लिए पुलिस की करीब आठ टीमें लगी हुईं हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर, परिजन दिन-रात थाना गेट के बाहर जमे हुए हैं। सोमवार की रात परिजन रजाई गद्दा लेकर बाहर ही लेटे रहे। हालांकि पुलिस परिजन को आश्वासन दे रही है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
पिता असलम खान का आरोप है कि पुलिस लापरवाही बरतती आ रही है, शुरू में ही पुलिस को सारे सबूत दिए गए थे। तब युवती के परिजन घर पर थे, पुलिस चाहती तो आसानी से पकड़ सकती थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया, अब झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। मंगलवार को परिजन एसएसपी ऑफिस भी आए थे, लेकिन अधिकारियों से मुलाकात कर युवती के परिजन पर कार्रवाई करने व बेटे को बरामद कराने की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर कुछ परिजन डीआईजी अलीगढ़ से भी सोमवार को मिले थे। डीआईजी ने युवक की तलाश कराने का भरोसा दिया है, लेकिन मंगलवार को भी कुछ पता नहीं चल सका है।
मंगलवार को एक पत्र हुआ वायरल
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो गया। इसमें लिखा है कि युवती मुंबई पहुंच गई है और यहां पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने जा रही है। इसको रोकने का प्रयास किया जाए। इस पत्र के वायरल होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चाएं हैं कि युवती पक्ष के लोग ध्यान भटकाने के लिए पत्र को वायरल कर रहे हैं। ताकि पुलिस को गुमराह कर भटकाया जा सके।
जलेसर व हाथरस क्षेत्र में मिली युवती के पिता की लोकेशन
युवती के पिता को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें लगी हुईं हैं, लेकिन हाथ नहीं लग पा रहा है। सर्विलांस की मदद से भी तलाश की जा रही है, लोकेशन जलेसर और हाथरस क्षेत्र में सोमवार की रात मिली थी। इसके बाद सोमवार रात करीब 11 बजे ही सोशल मीडिया पर बेटी के निकाह करने का पत्र वायरल किया है। पुलिस फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और आगरा क्षेत्रों में भी लगातार तलाश कर रही है।
आठ टीमें कर रहीं तलाश
जलेसर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि युवती के पिता की तलाश में आठ टीमें लगी हुईं हैं। सोमवार की रात हाथरस क्षेत्र में लोकेशन मिली थी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची। तब तक निकल चुका था। सोमवार की रात 11 बजे ही एक पत्र वायरल किया गया जो पुराना है। सभी पहलुओं पर गहराई से जांच और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।