Everyone bid farewell to the year 2023 and welcomed 2024

महमूद नगर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर खुशी मनाते हुए
– फोटो : रूपेश कुमार

विस्तार


रात 12 बजते ही साल 2023 को विदाई और 2024 के स्वागत के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। वहीं एएमयू और राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति, मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ, एडीए वीसी आदि ने भी बेहतर कल के लिए संकल्प लेने और जोश, ऊर्जा, उत्साह का पूरे साल अहसास रखने को बधाई संदेश दिए।

 

देश-दुनिया में शांति बनी रहे। भाईचारा बना रहे। प्रगति के मार्ग प्रशस्त होते रहें। एएमयू के विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य और कॅरियर को लेकर जागरूक रहना होगा। उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले। विद्यार्थियों को शिक्षक आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। एएमयू का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो। यही मेरा संकल्प होगा। -प्रो. मोहम्मद गुलरेज, कुलपति, एएमयू   

अलीगढ़ में जिस उद्देश्य से राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी, वह अपने मकसद में कामयाब हो रहा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय कृतसंकल्पित है, क्योंकि वही विवि की असल पूंजी हैं। उनका भविष्य उज्ज्वल हो और जीवन में आगे बढ़ें। महाविद्यालयों में बेहतर शैक्षिक माहौल बना रहे। इस पर जोर हागा। -प्रो. चंद्रशेखर, कुलपति, आरएमपीएसयू

यह नया साल सभी के जीवन में नई उमंग एवं सफलता का संदेश लेकर आए। सभी नागरिक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हों। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गत वर्ष के अधूरे कार्यो एवं निर्धारित लक्ष्यों को कड़ी मेहनत, लगन एवं निष्ठा से कार्यशील रहकर पूरा करेंगे । – रविंद्र, मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल

नया साल उल्लास से परिपूर्ण रहे। सभी आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सद्भावना से रहकर समाज को नई दिशा देने का काम करें। सभी पुलिसकर्मी नववर्ष में प्रण ले कि आने वाले साल में भी समर्पण भाव से कर्तव्यों का निर्वहन कर प्रदेश को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। – शलभ माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *