मऊरानीपुर / भंडरा। गलतियां दोहराने का अब वक्त नहीं है, हमें उनसे सीख लेकर समग्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यह विचार भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ. कमल टावरी ने ग्राम पंचायत बुखारा में आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी पं. नाथूराम शर्मा के आवास पर हुआ। यहां डॉ. टावरी ने विकास कार्यों की दिशा में नई सोच और योजनाबद्ध प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत को स्वाभिमानी, स्वावलंबी और स्वरोजगार के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए हर नागरिक को अपने स्तर पर योजनाएं बनानी चाहिए। सरकार की सहायता तभी सार्थक होती है जब समाज अपनी सूझबूझ और पहल से आगे आए। उन्होंने कहा स्टार्टअप और स्टैंडअप योजनाओं का उल्लेख करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएं।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री प्रवेश शर्मा, केके शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, सुधांशु शर्मा, रजत शर्मा, अंशुल शर्मा, काजू बिलैया, पूरन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
