everything destroyed after collapsing water tank in Mathura who 2.5 lakh litre capacity video surfaced

वीडियो में देखें कैसे ढह गई विशालकाय टंकी
– फोटो : video grab

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में 30 जून शाम छह बजे 2.5 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली टंकी बताशे की तरह ढह गई। इसका बुधवार को एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दूध लेने जा रही है। वहीं एक बच्ची घर के दरवाजे पर बैठी है। इसी दौरान टंकी धराशायी हो गई। अचानक सब कुछ तहस-नहस हो गया। यदि बच्ची भागती नहीं तो मलबे में दब जाती। उसके बात कुछ भा हो सकता था। दृश्य बड़ा ही डरावना है।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण विहार की है। अचानक विशालकाय पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। इससे ऐसा लगा मानों धरती कांप गई। कॉलोनी में लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घर के भीतर मौजूद लोगों को भूकंप जैसे झटके लगे तो वह भी अपने घरों से बाहर की ओर निकलकर भागे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें