
ईवीएम जमा करने से पहले कागजों का मिलान करते कार्मिक।
– फोटो : संवाद
श्रावस्ती। लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां भिनगा व श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें सुरक्षित की गई हैं। इनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया गया है। जहां अनाधिकृत लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
भिनगा व श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव के लिए प्रयुक्त ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इसकी सुरक्षा के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र के इनर कार्डर एक प्लाटून सीआईएसएफ, एक प्लाटून पीएसी और चार सशस्त्र गार्द दो-दो घंटे की शिफ्ट में तैनात किया गया है। जबकि आउटर कार्डर में चार सशस्त्र गार्द, एक पुलिस टुकड़ी जिसमें एक एसआई, दो मुख्य आरक्षी, तीन पुरुष व दो महिला आरक्षी को तैनात किया गया है। जवानों ने परिसर की बैरीकेडिंग कर उसे अभेद्य दुर्ग बनाकर उसके आसपास लोगों का आना जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध मतगणना तक जारी रहेगा।
देर रात तक जमा होती रहीं ईवीएम
लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान का कार्य समाप्त हुआ। रात नौ बजे तक पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट पहुंचीं। पीठासीन अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रात 12 बजे तक अपने कागजातों का मिलान किया। इसके चलते ईवीएम मशीन जमा करने का काम देर रात तक चलता रहा। ऐसे में कई पीठासीन अधिकारी अपनी बारी के इंतजार में ईवीएम मशीन को सिरहाने रखकर बैठे दिखाई दिए।
चुनाव सकुशल संपन्न होने पर डीएम व एसपी ने दी बधाई
लोकसभा चुनाव शनिवार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर जिला प्रशासन पूरी तरह राहत महसूस कर रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी कृतिक शर्मा व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इसके लिए जिलेवासियों के साथ ही समाचार पत्र प्रतिनिधियों, पीठासीन अधिकारियों व मतदान कर्मिकों सहित पुलिस, पीएसी, होमगार्ड व चौकीदारों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।