समर्थ पोर्टल ने नवप्रवेशितों से विषम सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 50 रुपये की जगह 1575 रुपये कर दिया। जब इसकी भनक बीयू प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत समर्थ पोर्टल के अफसरों से संपर्क साधा। शाम को समर्थ पोर्टल ने गलती सुधार ली।



समर्थ पोर्टल पर कैंपस के यूजी-पीजी नवप्रवेशितों के परीक्षा फार्म बृहस्पतिवार से भरना शुरू हुआ। बताते हैं कि दोपहर में कुछ विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा तो परीक्षा शुल्क 50 रुपये के स्थान पर 1575 रुपये जमा करने का ऑनलाइन संदेश मिला। यह देख फार्म भरने वाले विद्यार्थियों की हवाइयां उड़ गईं। कुछ ही देर में यह बात सीनियर छात्रों को पता चली तो उन्होंने आलोचना शुरू कर दी। सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वदेश यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। बीयू अधिकारियों ने समर्थ पोर्टल के अधिकारियों से संपर्क साधा और गलती सुधार करने के लिए कहा। शाम को पोर्टल पर फीस को संशोधित कर दिया गया। कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया पोर्टल की गलती को सही करवा दिया है। जिनकी अतिरिक्त फीस जमा हो गई है, वह वापस कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *