संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:01 AM IST

{“_id”:”6883cd69e54c3a76a205ade7″,”slug”:”examination-centers-divided-into-13-sectors-for-ro-aro-examination-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-134929-2025-07-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आरओ, एआरओ परीक्षा के लिए 13 सेक्टर में बांटे गए परीक्षा केंद्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:01 AM IST
कासगंज। समीक्षा अधिकारी (आरओ), सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को 13 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। आरओ, एआरओ परीक्षा 27 जुलाई को होनी है। इसके लिए 13 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 5453 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए है। प्रत्येक केंद्र को एक सेक्टर मानते हुए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसी तरह केंद्र के भीतर निगरानी के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। एक केंद्र व्यवस्थापक, दो सह केंद्र व्यवस्थापक की भी व्यवस्था की गई है। एलआईयू व एसटीएफ को भी परीक्षा की निगरानी के लिए लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों का केंद्र आवंटन कंप्यूटर रैंडमाइजेशन से किया गया है। ई-प्रवेश पत्र को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) आधारित सत्यापन प्रक्रिया से जोड़ा गया है। प्रवेश के समय बायोमेट्रिक्स सत्यापन और फेस रिकग्निशन से अभ्यर्थी की पहचान की जाएगी। अभ्यर्थियों की तलाशी की जिम्मेदारी पुलिस बल और कार्यदायी संस्था साझा रूप से निभाएगी।