Big blow to Agra investment of 1.54 lakh crores goes to Jewar

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


ग्लोबल इनवेस्टर समिट में हुए करार छह माह में ही धरातल पर दम तोड़ने लगे हैं। हांगकांग की कंपनी टाउशिन ग्रुप को सेमी कंडक्टर बनाने की फैक्टरी लगाने के लिए जिले में 1500 एकड़ भूमि नहीं मिल सकी। इससे 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश आगरा से अब जेवर (नोएडा) शिफ्ट हो गया है।

टाउशिन इंटरनेशनल लिमिटेड ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान आगरा में 1.80 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए 10 एमओयू साइन किए थे। जिनमें 99,999 करोड़ रुपये और 54000 करोड़ रुपये कुल 1,53,999 करोड़ रुपये निवेश से आगरा में कंपनी सेमी कंडक्टर बनाने की फैक्टरी खोलती। फैक्टरी के लिए 500 एकड़ और 1000 एकड़ कुल 1500 एकड़ भूमि एकमुश्त चाहिए थी। जिला प्रशासन निवेशक के लिए भूमि की व्यवस्था नहीं कर सका। यह यूपी का पहला सबसे बड़ा सेमी कंडक्टर प्लांट बनना था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *