संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 16 Aug 2025 11:07 PM IST

Executive Engineer of PWD gave controversial statement on Vedas and Puranas



मैनपुरी। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-3 एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार 15 अगस्त पर वह वेद पुराण पर विवादित बयान दे गए। कहा कि वेद पुराण में लिखी 90 प्रतिशत बातें बनावटी हैं। यह बातें कुछ लोगों को गुलाम बनाने के लिए लिखी गई हैं। बेवर में भाजपाइयों ने तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 3 के कार्यालय में बाबू को पीटने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज हुआ, वहीं कर्मियों ने भी धरना कर कार्रवाई की मांग की थी। अधिशासी अभियंता धनुषधारी पर भी ठेकेदार का सहयोग देने का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग की थी। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को 15 अगस्त के दिन अधिशासी अभियंता ने कर्मियों को संबोधित करते हुए देश भक्ति की बातों से दूर वेद पुराण पर चर्चा शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि वेद पुराण में लिखी 90 प्रतिशत बातें बनावटी हैं और कुछ लोगों को गुलाम बनाने के लिए लिखी गई हैं। उनके इस भाषण को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भाजपाइयों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शुक्रवार को बेवर थाने में तहरीर देकर वेद पुराण का अपमान करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *