
कइयों संग यौन संबंध से बच्चेदानी में बढ़ रहा संक्रमण
– फोटो : freepik
विस्तार
विवाह बाद यौन संबंध और अपने साथी के प्रति वफादारी। इसका पाठ भारतीय संस्कृति यूहीं नहीं पढ़ाती। चिकित्सक मानते हैं छोटी उम्र और एक से अधिक लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से महिलाओं में बांझपन और बच्चेदानी से जुड़े कैंसर बढ़ रहे हैं। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में आयोजित एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया की एसिकोन-2024 के चौथे दिन महिलाओं में बढ़ती बीमारियों पर व्याख्यान दिया है।
Trending Videos
