सरकारी जमीन पर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण करा रहा था। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों का कहना है पटाखों में बारुद भरते समय अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।
{“_id”:”66fbf0f41fda434097091458″,”slug”:”explosion-in-illegal-firecracker-factory-in-jhansi-seven-women-injured-2024-10-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: झांसी में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, खेत में चल रहा था काम, सात महिलाएं हुईं घायल, चार की हालत नाजुक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका
– फोटो : अमर उजाला
झांसी में मंगलवार दोपहर समथर कस्बा के पहाड़पुरा तिराहे के पास खेत में चोरी-छिपे चल रही पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से वहां आग लग गई। हादसे में सात महिलाओं समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चार महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।