{“_id”:”66ff0b68141c14cfd903a424″,”slug”:”explosive-material-kept-in-the-house-was-seized-the-accused-escaped-by-dodging-orai-news-c-224-1-ori1005-120576-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मकान में रखी विस्फोटक सामग्री पकड़ी, आरोपी चकमा देकर भागा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जालौन। कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला नरोभास्कर स्थित एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला है। पुलिस सामग्री को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

वाराणसी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला नारोभास्कर स्थित एक मकान में पटाखा निर्माण की सामग्री रखी है। सूचना मिलते ही कोतवाल वीरेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही आरोपी धीरू उर्फ धीरेंद्र साहू मौके से भाग निकला।

मकान की तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से विस्फोटक सामग्री निर्माण में इस्तेमाल होने वाला माल शोरा 150.390 किग्रा, ढोंका (लोहे का बुरादा) कुल 84.250 किग्रा, मनसिन लाल पत्थर 118.960 किग्रा, कलमी सोडा कुल 127.20 किग्रा, गंधक 28.670 किग्रा, मेटल क्रिस्टल धातु के टुकड़े 7.260 किग्रा, कोयला कुल 105.940 किग्रा, 400 ग्राम सूत, 5 लोहे की चद्दर के खोंचे, एक इलेक्ट्रिक कांटा बरामद किया।

पुलिस विस्फोटक को कब्जे में ले लिया है। सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि नारोभास्कर स्तिथ मकान से पटाखा व विस्फोटक निर्माण की सामग्री बरामद की गई है। जिसे जब्त कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी मौके से भाग निकला था जिसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *