Expression of love by putting up hoardings in the perfume city, banners seen in different areas

प्यार के इजहार के लिए लगा बैनर
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कन्नौज जिले में शुक्रवार सुबह गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां एक प्रेमी ने एक तरफा प्यार में होर्डिंग लगाकर प्यार का इजहार किया। शहर के अलग-अलग इलाकों में गुलाबी रंग के कई बैनर देखने को मिले हैं। दहर कोई इन्हीं बैनरों की चर्चा करता दिख रहा है।

इन बैनरों में युवक ने युवती का नाम लिखकर प्रेम संदेश लिखा और शादी का प्रस्ताव भी रखा है। वहीं, आने-जाने वाले लोग बैनर देखकर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। साथ ही, तरीके पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बैनरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस अजीबोगरीब घटना से पुलिस बेखबर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *