Lucknow Kanpur Expressway is taking shape.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

लखनऊ से कानपुर के बीच की दूरी कम करने के लिए बन रहा एक्सप्रेस वे (एनई-6) आकार लेने लगा है। इसका सात फीसदी काम पूरा हो गया है। बनी के पास एलीवेटेड सेक्शन के लिए पिलर (पीयर) खड़े होने लगे हैं तो उन्नाव के पास ग्रीनफील्ड सेक्शन पर भी मिट्टी का काम तेज हो गया है। एनएचएआई की कार्यदायी संस्था जल्द यहां भी सड़क बनाना शुरू करेगी।

64 किमी. लंबे एक्सप्रेस वे का काम दो पैकेज में हो रहा है। करीब 18.5 किमी. का पैकेज-1 लखनऊ के शहीद पथ से कानपुर रोड पर बनी के पास तक रहेगा। इसमें से 12 किमी. में सड़क पीयर पर रहेगी, जिनके लिए करीब 360 पीयर पूरे रूट पर बनेंगे। बंथरा और बनी के बीच कानपुर रोड पर सड़क बैरिकेड कर पीयर की ढलाई का काम चालू है। करीब 10 फीसदी पीयर के ढांचे तैयार हो गए हैं। आठ पीयर पर सड़क बनाने के लिए पीयर कैप बनाने के लिए शटरिंग का काम भी चालू है। अगले 15 दिन में पीयर कैप लग जाएंगे। इसके बाद यार्ड में तैयार हो रहे प्रीकास्ट तकनीक से बने गर्डर को इन पर रखकर डेक तैयार की जाएगी। फिर इस पर सड़क बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें – विधान परिषद उप चुनाव में होगा गुप्त मतदान, भाजपा ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए बनाई रणनीति

ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले, भाजपा की सत्ता का अंतिम वर्ष शुरू, जनता ने तैयार कर लिए विदाई गीत

एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि एलीवेटेड सेक्शन पर काम चालू है। उधर, 45.5 किमी. लंबे पैकेज-2 के ग्रीनफील्ड सेक्शन पर भी काम शुरू हो चुका है। यहां भी जल्द सड़क बनती दिखेगी। बताया कि तय समय से 30 महीने से पहले ही प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट की प्रगति के लिए सटीक निगरानी की जा रही है।

दिसंबर 2024 तक पूरा होना है काम

एनएचएआई के अफसरों का दावा है कि मार्च 2024 तक एक्सप्रेस की रोड स्वरूप लेते दिखने लगेगी। दिसंबर 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा। जरूरी सुरक्षा जांच के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। अभी लखनऊ से कानपुर जाने में 90 मिनट से अधिक समय लगता है। इस एक्सप्रेस वे से यह समय 45 मिनट ही रह जाएगा।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे की खास बातें

– 18.5 किमी. का एलीवेटेड सेक्शन में पैकेज-1

– 360 पीयर करीब 12 किमी लंबाई में बनने हैं।

– 45.5 किमी. के ग्रीनफील्ड सेक्शन में पैकेज-2

– 64 किमी. लंबा होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे।

– 3100 करोड़ रुपये निर्माण पर किए जाने हैं खर्च।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *