आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण रविवार को हादसा हो गया। आगरा के थाना डाैकी क्षेत्र में 10 गाड़ियां एक-एक कर आपस में टकरा गईं। हादसे से माैके पर चीखपुकार मच गई। एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।
हादसा रविवार सुबह करीब नाै बजे हुआ। लखनऊ एक्सप्रेसवे के थाना डौकी क्षेत्र में किलोमीटर 14.200 पर एक-एक करके आपस में 10 गाड़ियां भिड़ गईं। हादसे से वाहन सवारों में चीखपुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। हादसे से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। डौकी पुलिस व यूपीडा टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से रोड से हटवाया।
न्यू दक्षिणी बाईपास पर टकराए कई वाहन
किरावली के न्यू दक्षिणी बाईपास पर घने कोहरे के कारण के कई वाहन भिड़ गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी किरावली पर लाया गया, जहां से एसएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया।
