
जगदीशपुरा थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में कुख्यात हरेंद्र राणा के नाम पर लड़ामदा के प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख रुपये महीना चौथ मांगने के आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद घर से फरार हो गए। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। आरोपी नहीं मिले। पुलिस अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं।
लड़ामदा निवासी हरेंद्र पाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह संदीप सिंह सेंगर, राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, गोविंदा सब ग्रुप में प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं। ब्रदर्स प्रोपर्टी लिंकर्स के नाम से फर्म है। आरोप है कि 12 मई को देवेंद्र राणा और केपी चौधरी नाम के दो युवक उसकी फर्म पर आए। दस लाख रुपये की चौथ मांगी। रुपये नहीं देने पर 15 मई को फिर देवेंद्र राणा और केपी चौधरी 15-20 लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे। देवेंद्र राणा ने खुद को ग्वालियर के कुख्यात बदमाश हरेंद्र राणा का भाई बताते हुए 10 लाख रुपये की चौथ मांगी।
