
मृतक जॉली का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा शहर के पॉश इलाके लॉयर्स कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना हुई। 1.40 करोड़ रुपये की देनदारी से पैदा हुए तनाव के कारण पाइप फैक्टरी के मैनेजर तरुण चौहान उर्फ जॉली (43) ने 72 वर्षीय मां ब्रजेश देवी चौहान और 12 वर्षीय बेटे कुशाग्र की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। तरुण उर्फ जॉली ने जो कदम उठाया, उससे हर कोई सन्न रह गया। पुलिस को तरुण का एक वीडियो मिला, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। कह रहा है कि अपमान से परेशान हूं। जब तक वीडियो मिलेगा बहुत देर हो चुकी होगी। पत्नी, बेटे और मां की जान लेने के बाद अपनी जान दे रहा हूं।
