Factory owner accused of molestation female employee herself trapped case registered

FIR Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी स्वामी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ही पुलिस ने चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि एक मोबाइल ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर महिला और उसके साथी के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि जो रिकार्डिंग उसने पुलिस को दी थी उसकी तो पुलिस जांच की ही बात कर रही है। कार्रवाई कोई नहीं कर रही।

हाईवे थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में निजी पब्लिकेशन के मालिक पर थाना हाईवे की ही रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। महिला ने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया, महिला का साथ देने वाली 10 महिला कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया। इसकी शिकायत करने के लिए पीड़िता पिछले दो माह में चौकी, थाना, एसएसपी के अलावा एडीजी आगरा के पास भी गई, लेकिन उसकी कहीं पर सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों से उसे केवल कार्रवाई का आश्वासन मिला।

इधर, फैक्टरी स्वामी की एक मोबाइल ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 15 नवंबर को हाईवे पुलिस ने महिला और उसके साथी के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि पीड़िता के साक्ष्यों को पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि महिला ने फैक्टरी स्वामी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन फैक्टरी स्वामी मथुरा में ही नहीं था। फैक्टरी स्वामी ने जो मोबाइल ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। फैक्टरी स्वामी का एक अश्लील बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है। पीड़िता को ऑडियो उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *