Factory owner dies after his scooter falls into a broken culvert on the middle of the road

मृतका फाइल फोटो और पुलिया जहां हुआ हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा की शंकरगढ़ की पुलिया (शाहगंज) से दाैरैठा मार्ग पर मंगलवार रात टूटी पुलिया की वजह से जूता कारखाना संचालक राजेश कुमार (42) की जान चली गई। वह स्कूटर पर थे। पुलिया के टूटे हिस्से में स्कूटर का अगला पहिया चले जाने से हादसा हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि निगम की लापरवाही से हादसा हुआ है। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने धरना देकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

Trending Videos

प्रकाश नगर निवासी राजेश कुमार मंगलवार रात लगभग सवा आठ बजे एक्टिवा स्कूटर लेकर घर से निकले थे। परिजन ने बताया कि दाैरैठा जा रहे थे। शंकरगढ़ की पुलिया स्थित आजमपाड़ा की तरफ सड़क पर बनी पुलिया टूटी है। एक्टिवा का अगला पहिया टूटे हिस्से में चले जाने से राजेश सड़क पर गिरे। उनके सिर में चोट लगी। स्थानीय लोग एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी ले गए, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें