उरई। निर्वाचन नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने मतदाताओं से गणना प्रपत्र जल्द बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) देने की अपील की है। साथ ही चेताया है कि समय से प्रपत्र न देने पर नाम ड्राफ्ट सूची से वंचित रह सकता है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और पूर्ण सटीकता सुनिश्चित करने में गणना प्रपत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बीएलओ द्वारा प्राप्त प्रपत्रों के आधार पर ही मतदाताओं की जानकारी निर्वाचन एप पर अपडेट की जाती है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो मतदाता अपना प्रपत्र समय पर जमा नहीं करेंगे। उनके नाम 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं किए जाएंगे। ऐसी स्थिति के लिए संबंधित मतदाता स्वयं जिम्मेदार होगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एक जागरूक और जिम्मेदार मतदाता के रूप में अपने प्रपत्र शीघ्र जमा करें।
उन्होंने कहा कि आपका छोटा-सा प्रयास मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, सटीक और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। मतदाता किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों 9198441107 और 8299442206 पर संपर्क कर सकते हैं।
कमजोर बीएलओ को मैपिंग का प्रशिक्षण, कोंच तहसील में 77 फीसदी एसआईआर कार्य पूरा
फील्ड में उतरे अधिकारी, पिडरी में नायब तहसीलदार ने दिया दिशा-निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। स्पेशल समरी रिवीजन (एसआईआर) की समय सीमा बढ़ने के बाद अब तहसील प्रशासन कमजोर बीएलओ की पहचान कर उन्हें मैपिंग कार्य में प्रशिक्षित कर रहा है। कोंच तहसील में गणना प्रपत्रों की फीडिंग का कार्य 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि 45 बीएलओ अपना कार्य पूर्ण कर चुके हैं।
बूथ स्तर से तहसील कार्यालय तक एसआईआर कार्य लगातार तेज गति से चल रहा था, लेकिन तिथि बढ़ने के साथ ही रफ्तार कुछ कम हुई है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों की मैदानी निगरानी जारी है। जहां बीएलओ कार्य में पीछे हैं, वहां अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर मदद की जा रही है।
मंगलवार को नायब तहसीलदार रोहन पंथ ग्राम पिडरी पहुंचे और बीएलओ के साथ बैठक कर एसआईआर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे, इसके लिए फील्ड में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कमजोर बीएलओ की सहायता कर निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत कार्य पूरा कराया जा रहा है।
एसआईआर फॉर्म में निवास स्थान की गड़बड़ी से बढ़ी परेशानी
एट। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में एसआईआर फॉर्म को लेकर कई तरह की गड़बड़ियों से मतदाता और बीएलओ दोनों परेशान हैं। भाग संख्या 150 की बीएलओ राम जानकी ने बताया कि कई मतदाताओं ने जब ऑनलाइन वोट बनवाए, तो उनके एसआईआर फॉर्म में पता गलत दर्ज हो गया है। कहीं पते में अकोढ़ी, पिंडारी, टिकरिया जैसे अन्य गांवों के नाम दर्ज हैं, तो कई फॉर्म में मकान नंबर ‘0’ लिखा मिला, जिससे सत्यापन कठिन हो रहा है। भाग संख्या 155 के बीएलओ पवन पोरवाल ने बताया कि कुल 1018 मतदाताओं में से 958 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। शेष लगभग 60 फॉर्म ऐसे हैं जिनके परिवारों की तलाश की जा रही है। कई पुराने मतदाता, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, लगातार बीएलओ के पास चक्कर काट रहे हैं। (संवाद)
विधायक ने कार्यकर्ताओं को किया जागरूक, घर-घर एसआईआर फॉर्म भरवाने की अपील
कोटरा। कस्बा स्थित तलैया वाले हनुमान मंदिर में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर एसआईआर प्रक्रिया को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2003 की वोटर लिस्ट आधार मानते हुए हर मतदाता को सही जानकारी भरकर फॉर्म जमा करना आवश्यक है उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने एसआईआर की अंतिम तिथि को 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया है, जिससे लोगों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मतदाताओं की मदद करने और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में हनुमान तलैया मंदिर के महंत सीताराम अधिकारी, रामकुमार अग्रवाल, रोहित रठा, अंकित लोहिया, संतोष पांचाल, छत्रसाल नायक (सभासद), राजू पंचाल सहित भाजपा के 50 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। (संवाद)
