संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 29 Oct 2024 11:17 PM IST
{“_id”:”67211fa91092cfba9200c18c”,”slug”:”fair-margashirsha-will-be-organized-from-8th-to-28th-december-kasganj-news-c-175-1-mt11003-123111-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: 8 से 28 दिसंबर तक होगा मेला मार्गशीर्ष का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 29 Oct 2024 11:17 PM IST
सोरोंजी। नगर पालिका बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में तीर्थनगरी का वार्षिक अमृत कुंभ मेला मार्गशीर्ष का आयोजन 8 से 28 दिसम्बर तक करने का निर्णय लिया गया। इस मेला प्रबंधन की तैयारियों पर बैठक में मंथन किया गया।
15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत बुनियादी अनुदान के रूप में प्राप्त 44 लाख 45 हजार रुपये की राशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा कर प्रस्ताव अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया। एमआरएफ सेंटर पालिका निधि से 18 दुकानों का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभासद अतुल महेरे द्वारा प्रेम नारायण रहीस चौराहे का नाम कटरेश्वर चौराहा किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। आधा दर्जन अन्य प्रस्ताव भी चर्चा के बाद पारित किए गए। बैठक में प्रधान लिपिक पंकज भार्गव, लेखा लिपिक जयप्रकाश दुबे, रिंकू पचौरी, विष्णुकांत तिवारी, अतुल तिवारी, अतुल महेरे, अनुभव निर्भय, विजय गिरि आदि सभासद मौजूद रहे।