
25 हजार इनामी फैजान बख्तियार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईएस से जुड़े और 25 हजार इनामी फैजान बख्तियार की तलाश में एटीएस प्रयागराज से लेकर अलीगढ़, प्रदेश से लेकर देशभर में सभावित ठिकानों पर दौड़ती रही, लेकिन वह अलीगढ़ में छिपा रहा। 17 जनवी को उसे पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे अलीगढ़ में किस जगह से पकड़ा गया, इसका खुलासा अभी एटीएस ने नहीं किया है।
पुणे माड्यूल्स के सरगना शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वह पढ़े-लिखे युवाओं को आईएस से जोड़ प्रतिबंधित संगठन का नेटवर्क खड़ा कर रहा था। इनकी गिरफ्तारी का क्रम आज तक जारी है। अभी कुछ और की तलाश में एटीएस लगी है। इसकी शुरुआत झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले एएमयू के स्नातक छात्र की गिरफ्तारी से हुई। इसके बाद उसका साथी महाराजगंज से दबोचा गया। फिर पुणे मॉड्यूल के शाहनवाज आदि पकड़े गए। उनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने तीन नवंबर को मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक व वजीउउ्दीन को दबोचा। जांच में उजागर हुआ है कि शाहनवाज ने ही इन्हें एएमयू में सक्रिय रहकर आईएस से जुड़वाया है।
17 जनवरी को गिरफ्तार हुआ फैजान का सीधे एएमयू से नाता रहा है। वह यहां का छात्र रहा है। एएमयू के ही छात्र संगठन के जरिये सभी आपस में और आईएस के संपर्क में आए हैं। एएमयू छात्रों के संगठन में मॉड्यूल ने अपनी पैंठ बनाई और लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। मगर पूरे मामले में एएमयू अभी तक मौन है। न तो पकड़े जा रहे छात्रों पर कोई एक्शन हो रहा और न एएमयू में सक्रिय छात्रों के इस संगठन पर कोई कदम उठाया जा रहा है। हर बार की तरह एएमयू एक ही बात कहती है कि अभी तक उन्हें लिखित में कोई जानकारी नहीं मिली है।