जालौन। सीबीआई अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने अश्लील वीडियो देखने की शिकायत बनाकर युवक से अलग-अलग तीन खातों में 33 हजार रुपये डलवा लिए। ठगी होने की जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। रविवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी पहाड़ सिंह ने पुलिस को बताया कि छह अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने बताया कि आप अपने फोन पर अश्लील वीडियो देखते हैं। उसके खिलाफ इसकी शिकायतें आई हैं। यदि कोई कार्रवाई नहीं चाहते हो और केस बंद कराना चाहते हो तो दो हजार रुपये भेज दो। कोई झंझट में न पड़ने के डर से उसने फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड पर दो हजार रुपये भेज दिए।
इसके बाद उसे व्हाट्सएप के माध्यम से बताया गया कि मामला यहां समाप्त नहीं होगा बल्कि इसे कोर्ट से समाप्त कराना पड़ेगा। उसके लिए और रुपये लगेंगे। उसने डरा धमकाकर तीन अलग-अलग क्यूआर कोड पर 33 हजार रुपये डलवा लिए। जब उसने जानकारी की तो पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उसने हेल्पलाइन नंबर 1930 और कोतवाली पुलिस से शिकायती की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।