
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अर्जुन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में फर्जी अंकतालिका बनाने के मामले में एसटीएफ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अर्जुन को पकड़ा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे तत्काल हटा दिया है। यह आउटसोर्सिंग पर तैनात था। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सेवाएं दे रहा था।
अर्जुन दो वर्ष से अधिक से समय से विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रहा है। पहले वह दैनिक वेतनभोगी के तौर पर कार्यरत था। बाद में आउटसोर्सिंग पर रख लिया गया। सूत्रों के अनुसार अर्जुन के पिता विश्वविद्यालय में नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। इस आधार पर उसे रख लिया गया था। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में तैनात होने की वजह से वह विद्यार्थियों के सीधे संपर्क में आता था। विद्यार्थियों को झांसे में लेकर काम कराने का आश्वासन देता था।