fake medicines agra 71 crore seized traders arrested

दवा गोदाम में जांच करती टीम
– फोटो : संवाद

विस्तार


पुुडुचेरी-चेन्नई में नकली दवाएं बनाकर आगरा में भंडारण कर चार राज्यों में खपाया जा रहा था। औषधि विभाग की टीम ने ऐसी आठ फर्मों की करीब 71 करोड़ की दवाएं सीज की हैं। जांच के लिए 24 नमूने भी लैब भेजे हैं। जांच पूरी होने के बाद इन फर्मों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। सिंडिकेट में 40 दवा विक्रेताओं के शामिल होने के सुराग मिले हैं। वहीं नकली दवा प्रकरण में रविवार को चाैथा केस दर्ज किया गया। साथ ही बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके यहां से दो कार्टन में नकली दवाएं, लैपटाॅप, बिल बरामद किए गए हैं।

loader

Trending Videos





 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *