
agra fake medicine raids
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
औषधि विभाग और एसटीएफ की 8 फर्म की जांच में चार राज्यों में नकली दवाओं का काला कारोबार मिला। इनकी 50 फीसदी दवाएं अस्पतालों में चल रहे मेडिकल स्टोर में खपाने के भी साक्ष्य मिले हैं। इनके यहां जांच और नमूने लेने से भी विभाग बचता रहा है। अब प्रदेश भर में अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोरों की जांच होगी।
