Fake notes found in currency chest of Punjab National Bank in Agra RBI filed case

नकली नोट (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में एमजी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में दो हजार और पांच सौ के 13 नोट नकली निकले। भारतीय रिजर्व बैंक के दावा प्रबंधक ने बैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि आरबीआई के दावा अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ से शिकायत की थी। नोट बंदी के दौरान कई बैंकों के करेंसी चेस्ट में नकली नोट जमा हुए। 

फरवरी में पंजाब नेशनल बैंक से करेंसी चेस्ट आरबीआई में जमा किया गया। जांच में दो हजार और पांच सौ के 13 नकली नोट मिले। मामले में रकाबगंज थाने से मुकदमा नाई की मंडी थाना भेजा गया है। अज्ञात कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *