Fake ranking list of Nipun exam goes viral, Jhansi is shown 71st


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। किसी ने निपुण परीक्षा की सूची सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसमें झांसी का 71वां स्थान बताया गया। जब बीएसए ने परियोजना कार्यालय से पुष्टि कराई तो सूची फर्जी निकली। जब बीएसए कार्यालय के कर्मचारी ने डेस्क बोर्ड पर रिजल्ट खोजा तो दिखाई नहीं दिया। बीएसए ने परियोजना कार्यालय में बात की तो पता चला कि अब तक कोई सूची जारी नहीं हुई है। बीएसए विपुल शिव सागर का कहना है कि किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूची जारी कर दी है।

बेसिक के विद्यार्थियों की पिछले साल 27 और 28 सितंबर को निपुण असेसमेंट परीक्षा हुई थी। जनपद के सभी 1452 विद्यालयों के कक्षा एक से आठवीं तक के सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी निपुण परीक्षा में शामिल हुए थे। 2023 में हुई परीक्षा का परिणाम पिछले साल फरवरी में जारी हो गया था मगर 2024 का परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। वायरल फर्जी सूची में झांसी में 1472 विद्यालय बताए गए है, जो तय स्कूलों से 20 ज्यादा हैं। विद्यार्थियों की ग्रेडिंग भी जारी की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *