
anuj crime
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी पर मायका पक्ष के लोग भी आ गए। पिता बोले कि दो महीने पहले शादी की थी। ससुरालियों ने दहेज की खातिर सब्बल (लोहे की छड़) मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना लाइनपार के मोहल्ला अमृत नगर निवासी सुषमा (23) की शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जानकारी मायका पक्ष को दे दी। इटावा सुल्तानपुरकला के फ्रेंडस कॉलौनी निवासी कमलेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ यहां आ गए।
उन्होंने बताया कि दो महीने पहले बेटी की शादी अमृत नगर फतेहाबाद रोड निवासी करन के साथ की थी। ससुराली आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी की पिटाई करते थे। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते थे। फोन भी उससे बात नहीं होने देते थे।
शनिवार की शाम बेटी से बात हुई तो वह ठीक थी। ससुरालियों ने सब्बल (लोहे की छड़) से पीटकर बेटी की हत्या कर दी है। उसके सिर और मुंह से खून आ रहा था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास सीमा देवी, पति करन, ससुर होतीलाल, पड़ोसी पप्पू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। –
थाना लाइनपार क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति की मौत हो गई। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। मृतका के पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। -सर्वेश कुमार मिश्र, एसपी सिटी
