
वहीद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उझानी में अजब मामला सामने आया है। बदायूं रोड पर बसोमा मोड़ के नजदीक रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मरे युवक की पहचान को लेकर कोतवाली पुलिस भी हैरानी में पड़ गई। उझानी कोतवाली क्षेत्र का एक परिवार मृतक को अपने घर का सदस्य मान बैठा और उसकी वहीद के रूप में शिनाख्त तक कर ली। परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया। जब परिवारवाले शव को लेकर घर के लिए चले, तभी पता चला कि उनके परिवार का सदस्य वहीद तो कछला रोड पर घूम रहा है। इससे बाद में पुलिस को अज्ञात युवक के शव को फिर से मोर्चरी में रखवाना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब एक बजे बदायूं रोड पर सड़क हादसा हुआ था। हादसे में करीब 48 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। जब उसकी पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बताया गया कि उसकी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई थी। पुलिस उसकी पहचान होने का इंतजार कर रही थी। सोमवार सुबह गद्दी टोला मोहल्ले की काशीराम कॉलोनी निवासी शाकिर और अल्ली उझानी कोतवाली पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उनके चाचा वहीद पिछले दो दिन से लापता हैं। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। जब पुलिस ने उनसे रविवार रात हादसे में मरे व्यक्ति के बारे में जिक्र किया तो वह दोनों लोग शव देखने बदायूं मोर्चरी पर आए गए और उन्होंने शव को देखकर उसकी वहीद के रूप में पहचान भी कर ली। वहीद को मानसिक विक्षिप्त बताया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शिनाख्त की कार्रवाई भी पूरी कर दी। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया और उसे शाकिर के हवाले कर दिया गया।