
आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में परिजनों की डांट से नाराज युवक ने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव की जानकारी की। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने से मना कर दिया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार रविवार सुबह क्षेत्र के कस्बा बाजना के लालपुर रोड़ पर साईं धाम कालौनी के समीप सड़क किनारे खड़े पेड़ पर राहगीरों ने एक व्यक्ति फांसी पर लटका देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और तत्काल सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक अमित आनंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय बलवीर पुत्र मोतीराम निवासी गांव पारसौली थाना नौहझील हाल पता रेवाड़पुरा कस्बा बाजना थाना नौहझील के रूप में की। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि युवक द्वारा शराब पीने पर परिजनों ने डांट लगा दी, जिससे आहत होकर युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर लटककर आत्महत्या कर ली गई। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पर परिजनों ने इंकार कर दिया।जिस पर इलाका पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक बलवीर ने शराब पीने को लेकर परिजनों के डांटने पर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार करने पर शव परिजनों को सौंप दिया।