family showed placards in CM Yogi meeting and appealed for justice

सीएम की सभा में तख्ती लेकर पहुंचा परिवार
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में अलीगंज के डीएवी मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करने पहुंचे। वह फर्रुखाबाद से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में वोट मांग रहे थे। सीएम मंच से सरकारी योजनाएं गिना रहे थे। प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र कर रहे थे। इसी बीच भीड़ में एक परिवार दिखा। जो पुलिस से प्रताड़ित था, और न्याय की गुहार लगा रहा था। 

सीएम की चुनावी सभा में कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला अजीत गांव का एक परिवार पहुंचा। जिसने तख्तियां दिखाकर सीएम से न्याय की गुहार लगाई। हालांकि हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब की वजह से परिवार आगे तक नहीं पहुंच सका। मुख्यमंत्री की नजर उन पर नहीं पड़ी। 

पीड़िता कोमल सोलंकी ने बताया की सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला मिलू में 17 सितंबर 2023 को गांव के एक लड़के अभिषेक (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। बताया कि उसके परिजन ने अज्ञात के विरुद्ध थाना सिढ़पुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तत्कालीन थाना प्रभारी ने मामले की जांच के दौरान मेरे देवर राजू सोलंकी को 19 दिसंबर 2023 को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया और 21 दिसंबर को फर्जी ढंग से आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *