family was busy watching TV then two snakes came out of house lot of screaming.

घर में निकले दो सांप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के गांव लोहकरेरा स्थित सक्सेना कॉलोनी निवासी अलीम के घर रविवार की शाम को एक साथ दो सांप निकल आए। इससे परिजन घबरा गए। बच्चों ने बताया कि हम लोग टीवी देख रहे थे। तभी एक सांप रेंगते हुए दिखा। इसके बाद दूसरा सांप दिखा।

सांपों को पकड़ने पहुंचे वाइल्ड लाइफ से ताज मोहम्मद ने बताया कि पहला वाला पीला सांप वुल्फ स्नेक है, जो सामान्य सर्प होता है। घर में कॉकरोच या छिपकली खाने के लिए आ जाता है। इसके काटने से कुछ नहीं होता है। वहीं दूसरा सांप ब्लैक कोबरा है। जो खतरनाक है। इसके काटने से इंसान मर भी सकता है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *