कोंच। ब्लॉक के ग्राम घुसिया निवासी मनरेगा श्रमिकों ने सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की।

इसमें बताया कि उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव में गूल व नाली की सफाई कार्य सहित चकरोड व मेड़ बनाने का काम किया था। चार-चार माह की मजदूरी के रुपये अभी तक उन्हें नहीं मिल सके हैं। कई बार प्रधान व रोजगार सेवक से मजदूरी के रुपये देने की मांग की है लेकिन आजकल कहकर टरकाया जा रहा है। श्रमिकों का कहा कि जिन लोगों ने कार्य नहीं किया उन लोगों के बैंक खातों में फर्जी तरीके से रुपये डाल दिए गए हैं। श्रमिकों ने परिवार की आजीविका चलाने के लिए शीघ्र ही मजदूरी दिलाने की मांग एसडीएम से की है। इस दौरान देशराज, श्याम सुंदर, आशाराम, राजकुमार, देवेंद्र, रवींद्र आदि रहे। (संवाद)