25 अप्रैल को ग्राम पंचायत मिढ़ावली के गांव नगला दुर्जिया निवासी किसान अजीत सिंह के बैंक खाते में अचानक 10 नील यानी एक हजार खरब से अधिक की रकम जमा हो गई। एयरटेल पेमेंट बैंक पर वह 10 दिन बाद भी खरबों के मालिक हैं। शिकायत के बावजूद न तो पेमेंट बैंक ने उनकी समस्या का समाधान किया है और न पुलिस ने।
अजीत सिंह ने साइबर फ्रॉड की आशंका के चलते कोतवाली पुलिस, साइबर सेल व बैंक के अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद सोमवार तक भी उनके मोबाइल पर मौजूद एप पर अभी भी उतनी ही रकम का मेसेज दिख रहा है। अजीत सिंह ने पिछले दिनों पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 24 अप्रैल को उनके एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते से 1800 रुपये की रकम गायब हो गई।
किसी शातिर ने इस रकम को उनके खाते से गायब कर दिया, लेकिन दूसरे दिन 25 अप्रैल को जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो उनके खाते में खरबों की रकम का मेसेज आ रहा था। उन्होंने इसकी सूचना मई पुलिस चौकी के अलावा सादाबाद कोतवाली पर दी। उन्होंने अंदेशा जताया था कि किसी साइबर अपराधी द्वारा उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। पहले उनके खाते से उसकी रकम गायब कर दी गई और फिर अचानक खरबों की रकम का मेसेज उनके खाते में दिखने लगा।
यह भी पढ़ें… देखकर उड़े होश: रकम को गिनने में गूगल भी हुआ फेल, किसान के खाते में आया इतना रुपया, क्या आप गिन सकते हैं
अजीत ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर पर की है, जिसके बाद उनके खाते को फ्रीज किए जाने की सूचना दी गई थी। साइबर सेल में भी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की थी, लेकिन 10 दिन बाद भी उनके पेमेंट बैंक के खाते पर यही मेसेज दिख रहा है। अजीत ने बताया कि पेमेंट बैंक वाले कह हैं कि उनके सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं है। वहीं साइबर सेल वाले तकनीकी त्रुटि बता रहे हैं। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।