{“_id”:”67b6caf46c163a7c2604aed8″,”slug”:”farmer-applied-for-closure-of-samman-nidhi-know-reason-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: किसान ने सम्मान निधि बंद करने के लिए गुहार, बताई वो पीड़ा…जिससे आहत होकर लिया ये फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी प्राप्त करते किसान।
विस्तार
कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बरौली अहीर के गांव नगला नाथू के किसान प्रदीप शर्मा ने जिला कृषि अधिकारी से अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रुकवाने की गुहार लगाई।
Trending Videos
पीड़ित किसान ने बताया कि उनके पास एक एकड़ कृषि भूमि है। इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है। 18 वर्षों से लगातार बैंक से लेनदेन कर रहे हैं। कोई बकाया नहीं है। पिछले 13 महीने से वह बैंक से एक लाख रुपये का फसल ऋण मांग रहे हैं। लेकिन नहीं मिला है।
बैंक ने सोना गिरवी रखकर लोन दे दिया, उसमें भी खतौनी लगाई है। किसान ने जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार से अपनी किसान सम्मान निधि को बंद कराने की गुहार लगाई है। कहा कि जब बैंक से क्रॉप लोन नहीं मिल रहा है तो उन्हें निधि भी नहीं चाहिए। मामले में उपकृषि निदेशक पुरुषोत्तम मिश्र ने बताया कि सिविल स्कोर ठीक नहीं होने से बैंक ने लोन नहीं दिया। किसान सम्मान निधि बंद करानी है तो आवेदन करना होगा।
सरसों के खरीद केंद्र खोलने की मांग
किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर ने जिले में सरसों के खरीद केंद्र खोले जाने की मांग उठाई। कहा कि मंडी में सरसों का मूल्य 5 हजार रुपये प्रति क्चिंटल है। जबकि सरसों का समर्थन मूल्य 5950 है। खरीद केंद्र खुलने पर किसानों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने प्रशासन की ओर से सींगना और जुगसेना में पकी फसल जुतवाने पर रोष जताया। कहा कि पूर्व की तरह किसान से रसीद काटकर जमीन का किराया ले लिया जाए। शीतगृहों से आलू जमा करने की पक्की रसीद दिए जाने की भी मांग की।