संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 14 Aug 2025 12:41 AM IST

Farmer consumed pesticide, serious



दन्नाहार। थाना क्षेत्र के गांव मरोली निवासी एक किसान ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किसान को गंभीर हालत के चलते यहां से डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। किसान के परिजन का दावा है कि कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया है।

loader

Trending Videos

राहुल निवासी मरोली ने बताया कि उनके पिता किसान शिव शंकर ने गांव नगला छप्पा कोतवाली शहर निवासी व्यक्ति से 15 हजार रुपये उधार लिए थे। दो माह बाद चार हजार रुपये उन्होंने वापस कर दिए थे। पिता सोमवार को मय ब्याज के बाकी के पैसे लेकर गए। देनदार ने पिता पर अधिक उधारी बता दी। पैसा न चुकाने पर मकान और खेत पर कब्जा करने की धमकी दी। इसी से आहत होकर पिता ने मंगलवार रात कीटनाशक का सेवन कर लिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि देनदार के यहां पुलिस ने दबिश दी है। उसकी तलाश जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *