संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 14 Aug 2025 12:41 AM IST

{“_id”:”689ce35e2667c372b00f8960″,”slug”:”farmer-consumed-pesticide-serious-mainpuri-news-c-174-1-mnp1001-143240-2025-08-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: किसान ने कीटनाशक दवा का किया सेवन, गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 14 Aug 2025 12:41 AM IST
दन्नाहार। थाना क्षेत्र के गांव मरोली निवासी एक किसान ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किसान को गंभीर हालत के चलते यहां से डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। किसान के परिजन का दावा है कि कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया है।
राहुल निवासी मरोली ने बताया कि उनके पिता किसान शिव शंकर ने गांव नगला छप्पा कोतवाली शहर निवासी व्यक्ति से 15 हजार रुपये उधार लिए थे। दो माह बाद चार हजार रुपये उन्होंने वापस कर दिए थे। पिता सोमवार को मय ब्याज के बाकी के पैसे लेकर गए। देनदार ने पिता पर अधिक उधारी बता दी। पैसा न चुकाने पर मकान और खेत पर कब्जा करने की धमकी दी। इसी से आहत होकर पिता ने मंगलवार रात कीटनाशक का सेवन कर लिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि देनदार के यहां पुलिस ने दबिश दी है। उसकी तलाश जारी है।