Farmer died in road accident on Varanasi Lucknow highway in Jaunpur

मृतक की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जौनपुर जिले के बदलापुर के कोतवाली क्षेत्र के मरगूपुर के पास फोरलेन पर शनिवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह है पूरा मामला

ग्राम मरगूपुर निवासी कमलाकांत सिंह उर्फ जौवाद (52) वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर अपने घर के सामने बाई पटरी से होकर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से जौनपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

मौके पर जुटे लोगों की सहायता से आनन फानन उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

इस बाबत बदलापुर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि मृतक के भाई रमाकांत सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *