बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक किसान की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी 50 वर्षीय रामसिंह पुत्र बाबूराम खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रामसिंह के तीन बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
उनके बड़े पुत्र संजीव ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार शाम पिता रामसिंह ट्यूबवेल पर फसल की रखवाली करने गए थे। उन्होंने घर पर बताया था कि थोड़ी देर में लौट आऊंगा, लेकिन वापस नहीं आए। बाद में चाचा हीरालाल से खाना मंगवाकर ट्यूबवेल पर ही खा लिया और चाचा को घर भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: हाईवे के किनारे मिला संविदा बिजली कर्मचारी का शव, नाक-मुंह से निकल रहा था खून, हत्या की आशंका
रात करीब 10 बजे संजीव ने फोन किया तो कॉल रिसीव न होने पर परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे, जहां रामसिंह खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े मिले। उनके हाथ में तमंचा था। कनपटी में गोली लगी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है।